खबर के अनुसार सरकार ने शुगर मिल शुरू करने को लेकर 87 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इस पैसे से शुगर मिल को पुनः चालू किया जायेगा। इससे कई जिलों के गन्ना किसानों को फायदा होगा। सरकार के इस फैसले से किसान खुश नजर आ रहे हैं।
बता दें की भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है शुगर मिल को शुरू कराने के लिए वह लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं। भारतीय किसान यूनियन ने इसके लिए सीएम योगी का भी आभार जताया हैं।
दरअसल मथुरा के छाता में बनी इस शुगर मिल हो बसपा सरकार ने घाटे का सौदा बताते हुए साल 2008-09 में बंद कर दिया था। लेकिन अब एकबार फिर योगी सरकार ने इस मिल को शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए बजट में 87 करोड़ का प्रावधान किया है।
0 comments:
Post a Comment