बिहार शरीफ, पटना, आरा, बक्सर होते हुए दिल्ली के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: रेलवे ने होली को ध्यान में रखते हुए कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार शरीफ, पटना, आरा, बक्सर होते हुए दिल्ली के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार रेलवे ने राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन को 10 मार्च से 24 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को चलाने का ऐलान किया हैं। जबकि आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल 11 मार्च से 25 मार्च तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को चलाई जाएगी। 

अगर आप इन ट्रेनों से यात्रा करना चाहते हैं तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा ट्रेन का शेड्यूल चेक कर सकते हैं। साथ ही साथ आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से यात्रा के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

बिहार शरीफ, पटना, आरा, बक्सर होते हुए दिल्ली के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन?

ट्रेन नंबर 03251 : राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट होली स्पेशल 10 मार्च से 24 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को राजगीर से 20:00 बजे खुलेगी और अगले दिन 15:15 बजे पर आनंद विहार पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 03252: आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट होली स्पेशल 11 मार्च से 25 मार्च तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को आनंद विहार से 23:30 बजे खुलेगी और अगले दिन 19:30 बजे राजगीर पहुंचेगी।

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यह ट्रेन बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रुकते हुए चलेगी।

0 comments:

Post a Comment