अहमदाबाद : 2000 के नोट बदलने में इन बातों का रखें ध्यान

अहमदाबाद : भारत में एकबार फिर से 2000 रुपये का नोट बंद होने वाला हैं। इसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा अधिसूचना जारी कर दिया गया हैं। 30 सितंबर के बाद भारत के बाजार में 2000 रुपये का नोट पूरी तरह से बंद हो जायेगा।

बता दें की रिजर्व बैंक ने कहा है की 23 मई से दो हजार के नोट बदले जाएंगे। लोगों के पास अभी चार महीने का समय हैं लोग आसानी के साथ इस नोट को बैंक में जा कर बदल सकते हैं। नजदीकी बैंक में खाता न होने पर भी ग्राहक अपने नोट बदल सकते हैं। 

2000 के नोट बदलने में इन बातों का रखें ध्यान?

1 .23 मई से दो हजार के नोट बदले जाएंगे। 

2 . नोट बदलने के लिए दो अलग काउंटर लगाए गए हैं।

3 .दो हजार का नोट अभी भी वैध मुद्रा है तो बाजार में भी इसे स्वीकार किया जाना चाहिए।

4 .आरबीआई ने एक दिन में दस नोट यानी बीस हजार रुपये की सीमा तय की है। हालांकि जमा करने की कोई सीमा नहीं हैं। 

5 .जिनका बैंक में खाता नहीं है वो पहचान का अन्य प्रमाण साथ लेकर बैंक आएं और दो हजार के नोट को आसानी से बदले। 

0 comments:

Post a Comment