सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा समेत इन शहरों से चलेगी स्पेशल ट्रेन

न्यूज डेस्क: गर्मी के इस मौसम में रेलवे ने सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा समेत कई शहरों से स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की हैं। अगर आप इस ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर जा कर टिकट बुक कर सकते हैं।

ट्रेन नंबर 09097 : यह ट्रेन वलसाड से खुलने के बाद नवसारी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुरा जंक्शन, दिल्ली सफदरगंज, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट एवं पठानकोट स्टेशन पर रुकते हुए जम्मूतवी जाएगी। यह ट्रेन 22 मई से 26 जून तक चलेगी।

ट्रेन नंबर 09098 : यह ट्रेन जम्मूतवी से खुलने के बाद पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधिआना, अंबाला, दिल्ली सफदरगंज, मथुरा जंक्शन, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा एवं सूरत स्टेशनों पर रुकते हुए उधना जाएगी। यह ट्रेन 23 मई से 27 जून तक चलेगी।

नोट : आपको बता दें की इस ट्रेन में 11 थर्ड एसी इकोनामी कोच एवं 06 एसी चेयरकार कोच रहेंगे। आप अपनी सुविधा के अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं। इस स्पेशल ट्रेन के टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से होगी।

0 comments:

Post a Comment