बिहार के पटना, समस्तीपुर, सारण समेत 23 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

न्यूज डेस्क: बिहार में मौसम बदलने वाला हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, समस्तीपुर, सारण समेत  23 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। इन जिलों में कुछ स्थान पर बारिश हो सकती हैं तो कुछ स्थान पर तेज हवाएं चल सकती हैं। 

मौसम विभाग ने अगले दो से तीन घंटे के अंदर पटना, समस्तीपुर, वैशाली, पूर्वी चंपारण, शिवहर जिलों में कुछ स्थान पर बारिश होने की संभावना जताई हैं। वहीं इन जिलों में बादलो का आना-जाना जारी रहेगी। जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। 

वहीं बिहार के सारण, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और सहरसा जिलों में कुछ स्थान पर तेज आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया हैं। इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।

बता दें की बिहार के गोपालगंज जिले में आज कुछ स्थान पर बारिश हुई हैं। जिससे इस जिले के अधिकतम तापमान में गिरावट आई हैं और लोगों को गर्मी से राहत मिली हैं। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण सीतामढ़ी और मधुबनी में ओलावृष्टि की भी आशंका है।

0 comments:

Post a Comment