दिल्ली में Junior Engineer समेत 687 पदों पर भर्ती

न्यूज डेस्क: दिल्ली में Junior Engineer समेत 687 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं। इसके लिए Delhi Development Authority (DDA) के द्वारा नोटिश जारी किया गया हैं। इच्छुक उम्मीदवार प्रकाशित नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को समय से पहले पूरा करें।

पद का नाम :      पदों की संख्या।

Surveyor : कुल 13 पद।

Patwari :  कुल 40 पद।

Legal Assistant :  कुल 15 पद।

Naib Tehsildar :  कुल 04 पद।

Architectural Assistant :  कुल 09 पद।

Junior Engineer (Civil) : कुल 236 पद।

Assistant Accounts Officer : कुल 51 पद।

Assistant Section Officer :   कुल 125 पद।

Junior Secretariat Assistant : कुल 194 पद।

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया हैं। इसकी जानकारी के लिए नोटिश देखें।

आवेदन की तिथि : इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 19 जून 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन समाप्त हो जायेगा। 

आवेदन प्रक्रिया : आप Delhi Development Authority (DDA) की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिश को पढ़ें और आवेदन करें। 

आधिकारिक वेबसाइट : https://www.dda.gov.in/

0 comments:

Post a Comment