खबर के अनुसार राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में अगले चार दिन तक आंधी-बारिश की संभावना उत्पन हो रही हैं। हालांकि तापमान में ज्यादा गिरावट होने की संभावना नहीं हैं। लेकिन एक दो डिग्री की कमी आ सकती हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
बता दें की 16 मई को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती हैं। वहीं अगले पांच दिनों तक शाम के समय में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत महसूस होगी।
दरअसल दिल्ली-एनसीआर के इलाके में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही हैं। शनिवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा हैं। लेकिन अगले पांच दिनों तक आंधी-बारिश के कारण तापमान में थोड़ी बहुत कमी आएगी।
0 comments:
Post a Comment