लुधियाना : पंजाब में 10वीं-12वीं परीक्षा की नई डेटशीट जारी

लुधियाना : पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ को ध्यान में रखते हुए 10वीं-12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा कर दी हैं। इसके लिए एग्जाम की नई डेटशीट भी जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार बोर्ड के द्वारा 24 अगस्त 2023 और 25 अगस्त 2023 को होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित की गई थी। अब बोर्ड के द्वारा इन स्थगित परीक्षाओं को लिया जायेगा। इसको लेकर दिया निर्देश जारी किया गया हैं। 

बता दें की डेटशीट के अनुसार दोनों कक्षाओं की परीक्षा पहले से जारी परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से होंगी। इसके बारे में और अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in और स्कूल लॉग-इन पर विजिट कर सकते हैं। 

एग्जाम का टाइमटेबल। 

10वीं कक्षा की परीक्षा जो 24 अगस्त 2023 को स्थगित की गई थी वह अब 05 सितंबर 2023 (मंगलवार) को होगी। 

वहीं 25 अगस्त 2023 को स्थगित की गई परीक्षा 06 अगस्त 2023 (बुधवार) को पहले जारी किए गए परीक्षा केंद्रों पर होगी।

12वीं कक्षा की परीक्षा जो 24 अगस्त 2023 को स्थगित की गई थी वो अब 08 सितंबर 2023 (शुक्रवार) को होगी तथा 25 अगस्त 2023 को स्थगित परीक्षा 11 सितंबर 2023 (सोमवार) को होगी।

0 comments:

Post a Comment