मौसम विभाग के अनुसार सितंबर माह में 18 दिन मानसून सक्रिय रहेगा और 178 से 232 एमएम बारिश होगी। पटना, बक्सर, भोजपुर, नालंदा, अरवल, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया आदि जिलों में सामान्य बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही हैं।
बता दें की अगस्त महीने में गया, जहानाबाद, बक्सर, लखीसराय, नवादा, भभुआ, रोहतास, भोजपुर, औरंगाबाद और अरवल में सामान्य से कम वर्षा हुई। लेकिन सितंबर महीने में सामान्य बारिश होने के आसार हैं। इन जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो सितंबर महीने में बादल और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की वजह से इस महीने हल्की धूप और हवा की सुस्त रफ्तार से उमस भरी गर्मी का अहसास होगा। वहीं मानसून की सक्रियता बढ़ने से बारिश होगी।
0 comments:
Post a Comment