लखनऊ के इन इलाकों में मिले डेंगू के 25 नए मरीज

न्यूज डेस्क: यूपी के लखनऊ में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ के कई इलाकों में डेंगू के 25 नए मरीज मिले हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं।

खबर के अनुसार लखनऊ के इंदिरा नगर और अलीगंज में डेंगू के चार-चार नए मरीज मिले हैं। जबकि आलमबाग, सरोजनी नगर, चिनहट, हजरतगंज में डेंगू के तीन-तीन नए मरीज की पहचान की गई हैं। वहीं बाजारखाला व चौक में डेंगू के दो-दो और माल में एक मरीज मिले हैं। 

बता दें की इन सभी डेंगू मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इनमें से कुछ मरीज अस्पताल में भी भर्ती हैं। इसतरह से लखनऊ में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा हैं। डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए विभाग के द्वारा कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं। 

लखनऊ में डेंगू के प्रकोप पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की संयुक्त टीमों के द्वारा लखनऊ के विभिन क्षेत्रों में एंटीलार्वा का छिड़काव किया जा रहा हैं। साथ ही साथ लोगों को डेंगू से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।

0 comments:

Post a Comment