सूरत, वडोदरा के रास्ते बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर तक चलेगी

न्यूज डेस्क : बांद्रा से गोरखपुर के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सूरत, वडोदरा के रास्ते बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर तक चलेगी। इसको लेकर रेलवे के द्वारा सूचना जारी किया गया हैं। 

खबर के अनुसार पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है की यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इन ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया हैं। यात्रीगण इस ट्रेन से सफर के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। 

सूरत, वडोदरा के रास्ते बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर तक चलेगी?

ट्रेन नंबर 05054 : बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 22.45 बजे खुलेगी और सोमवार को 06.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 अक्टूबर 2023 तक चलाई जाएगी। 

ट्रेन नंबर 05053 : गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शुक्रवार को सुबह 09.30 बजे गोरखपुर से खुलेगी और अगले दिन 16.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 27 अक्टूबर 2023 तक चलाई जाएगी। 

इस ट्रेन का स्टॉपेज : यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकते हुए चलेगी। 

0 comments:

Post a Comment