खबर के अनुसार मौसम विभाग ने मंगलवार को जूनागढ़, अमरेली, गिर सोमनाथ एवं सूरत जिले के कुछ-कुछ भागों में भारी बारिश की आशंका जताई है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और तेज बारिश भी हो सकती हैं।
वहीं इन जिलों के अलावे गुजरात के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। बुधवार को भी गुजरात के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं। अहमदाबाद-गांधीनगर में भी हल्की बारिश की संभावना हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो सोमवार को गुजरात के 35 तहसीलों में बारिश हुई हैं। वहीं आज यानि की मंगलवार को भी राज्य के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट किया हैं।
0 comments:
Post a Comment