यूपी के गोंडा, चंदौली समेत 14 नए मेडिकल कॉलेज में शुरू होगी पढ़ाई

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल से यूपी के गोंडा, चंदौली समेत 14 नए मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसको लेकर स्वीकृति मिल गई हैं। 

खबर के अनुसार यूपी के नए मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई को शुरू करने के लिए सरकार के द्वारा शिक्षकों एवं कर्मियों के 19376 पदों की स्वीकृति दी गई हैं। इसमें 112 पद असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर आदि के होंगे, जबकि अन्य पद अन्य कर्मियों के भरे जाएंगे। 

बता दें की यूपी के इन 14 नए मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई की व्यवस्था शुरू होने से यूपी में एमबीबीएस के 1400 सीटें बढ़ जाएंगे। अभी उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 3828 और निजी कॉलेजों में 4700 सीटें हैं।

इन मेडिकल कॉलेजों में 2024 से होगी पढ़ाई?

उत्तर प्रदेश के गोंडा, बिजनौर, चंदौली, अमेठी, सोनभद्र, बुलन्दशहर, लखीमपुर खीरी जिले, कुशीनगर, कौशांबी, सुलतानपुर, ललितपुर, कानपुर देहात, पीलीभीत और ओरैया में सत्र 2024-25 से एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई शुरू की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment