बक्सर : बिहार के मजदूर बनाएं लेबर करें, पाएं 5 लाख का बीमा

बक्सर : बिहार में काम करने वाले मजदूरों के लिए सरकार के द्वारा लेबर कार्ड बनाया जाता हैं। जिन मजदूरों के पास लेबर कार्ड होता हैं उन्हें सरकार के द्वारा पांच लाख तक का दुर्घटना बीमा मिलता हैं। साथ ही साथ कई तरह की सुविधाओं का लाभ भी दिया जाता हैं। 

कौन बना सकता हैं है लेबर कार्ड : असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। भवन निर्माण, सडक निर्माण, राजमिस्त्री, लोहार, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, सेंट्रिंग व लोहा बांधने का का काम करने वाले, रोलर चालक, रोड पुल आदि बनाने वाले आवेदन कर सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन : आप  https://bocw.bihar.gov.in/Registration/AddLabourRegistrationWeb.aspx वेबसाइट पर जा कर लेबर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान आधार कार्ड के साथ साथ बैंक खाता की जरूरत होगी।

लेबर कार्ड के फायदे?

साइकिल खरीदने के लिए सरकार द्वारा 3500 रूपये मिलेंगे।

पुरुष / महिला कामगार के 2 व्यस्क पुत्रियों के लिए 50000 रूपए दिए जायेंगे। 

न्यूनतम 5 वर्ष की सदस्ता होने पर 60 वर्ष की आयु के पश्चात् आपको 1000 रूपये प्रति माह दिया जायेगा।

अगर आपकी मृत्यु सामान दशा में हुई है तो आपके परिवार को 2 लाख रूपए और किसी दुर्घटना की वजह से हुई है तो 5लाख रूपए मिलेंगे। 

0 comments:

Post a Comment