अहमदाबाद में 25 से 31 दिसंबर तक लेजर शो

न्यूज डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में कांकरिया कार्निवल का आयोजन होने वाला हैं। इस दौरान कांकरिया लेकफ्रंट पर 25 से 31 दिसंबर तक आतिशबाजी के साथ लेजर शो होगा। 

खबर के अनुसार कांकरिया कार्निवल के दौरान रात में भव्य आतिशबाजी और लेजर शो को लेकर तैयारी की जा रही हैं। अहमदाबाद के इस कार्निवल में प्रसिद्ध गायक पार्थ ओझा, कीर्तिदान गढ़वी, योगेश गढ़वी समेत अन्य कई लोग शामिल होंगे। 

बता दें की हर साल 25 से 31 दिसंबर तक अहमदाबाद में कांकरिया कार्निवल का आयोजन किया जाता हैं। यहां हर साल इसे देखने करीब एक लाख से अधिक लोग आते हैं। इस साल भी बड़े भव्य तरीके से इस कार्निवल का आयोजन किया जायेगा।

इस कार्निवल को लेकर प्रशासन के द्वारा भी तैयारी की जा रही हैं। करीब एक किलोमीटर के इलाके पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। वहीं, पूरे कांकरिया परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा और शाम 4:30 बजे से रात 10 बजे तक अलग-अलग कार्यक्रम होंगे।

0 comments:

Post a Comment