खबर के अनुसार वाइब्रेंट गुजरात समिट के बाद गुजरात में विधानसभा का बजट सत्र आ रहा है। इस सत्र में समाज कल्याण विभाग अहमदाबाद और राजकोट में एक-एक सरकारी वृद्धाश्रम बनाने की योजना ला सकता है। इसकी तैयारी की जा रही हैं।
बता दें की सरकार की स्वीकृति के बाद अहमदाबाद और राजकोट में एक-एक सरकारी वृद्धाश्रम बनाया जायेगा। इसके लिए बजट सत्र में ही राशि आवंटित की जा सकती हैं। इसके अलावे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भी कई तरह के प्रस्ताव लाये जा सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राज्य में 5 हजार आंगनबाड़ी केंद्र पर स्मार्ट टीवी लगाने को लेकर प्रस्ताव लाई जा सकती हैं। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र को आधुनिक बनाने के लिए वाई-फाई लगाए जाने की भी संभावना है।

0 comments:
Post a Comment