राजकोट में विभिन्न बीमारियों के 1754 मामले सामने आए

न्यूज डेस्क: गुजरात के राजकोट में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक सप्ताह के अंदर राजकोट में विभिन्न बीमारियों के 1754 मामले सामने आए हैं। जिसमे सर्दी खांसी के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा हैं।

खबर के अनुसार एक सप्ताह के अंदर राजकोट में सर्दी-खांसी के 1356 मामले, दस्त-उल्टी के 251 मामले, सामान्य बुखार के 144 मामले, डेंगू का 1 और चिकनगुनिया का 1 मामला सामने आया है। इसके अलावा लंबे समय बाद टाइफाइड बुखार का 1 मामला भी सामने आया है।

बता दें की राजकोट नगर निगम के स्वास्थ्य केंद्रों और सिविल अस्पतालों समेत निजी क्लीनिकों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। राजकोट में ठंड बढ़ने के साथ साथ लोग कई तरह के बीमारियों का शिकार भी हो रहे हैं। ऐसे में सावधानी बरतनी जरूरी हैं। 

डॉक्टरों की मानें तो मौसम में हो रहे बदलाव और बढ़ रही ठंड की वजह से सर्दी खासी के मरीजों की संख्या में लगातार तेजी देखने को मिल रही हैं। राजकोट के निजी अस्पतालों में आने वाले मरीजों की संख्या 8 हजार से ज्यादा होने की संभावना हैं।

0 comments:

Post a Comment