राजकोट में 45 करोड़ की लागत से बनेगा गुरुकुल

न्यूज डेस्क: गुजरात के राजकोट में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के राजकोट में 45 करोड़ की लागत से कन्या गुरुकुल का निर्माण किया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार राजकोट शहर के मोरबी हाईवे पर 45 करोड़ रुपये की लागत से 3.21 लाख वर्ग फीट जमीन पर भारत का पहला स्वामीनारायण कन्या गुरुकुल बनाया जायेगा। इस गुरुकुल में बेटियों को सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 

बता दें की राजकोट-मोरबी राजमार्ग पर कागदादी और रतनपर के बीच स्वामीनारायण कन्या गुरुकुल का निर्माण होगा। इसका शिलान्यास समारोह आयोजित कर लिया गया हैं। अब इस गुरुकुल का निर्माण कार्य भी प्रारम्भ कर दिया जायेगा। 

यह गुरुकुल सिर्फ बेटियों के लिए बनाया गया हैं। इसलिए इस गुरुकुल में सफाई, चपरासी, क्लर्क, शिक्षक, प्रिंसिपल, एडमिन समेत सभी स्टाफ महिलाएं ही होंगी। यहां प्रबंधन, प्रार्थना,धार्मिक अनुष्ठान आदि कराने की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं के पास होगी।

0 comments:

Post a Comment