बक्सर : दुधारू मवेशियों के लिए 75 प्रतिशत अनुदान

बक्सर : बिहार में दुधारू मवेशी रखने वाले पशुपालकों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार राज्य में दुधारू मवेशियों के बीमा कराने पर 75 प्रतिशत अनुदान दे रही हैं। इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया हैं। 

खबर के अनुसार सरकार ने सभी वर्ग के पशुपालकों को दुधारु मवेशियों का बीमा कराने के निर्देश दिए हैं। इससे पशुओं को गंभीर बीमारी जैसे लंपी, त्वचा रोग, एचएसबीक्यू एवं अन्य कारणों से मृत्यु हो जाती हैं तो उसे आर्थिक सुरक्षा मिलेगी।

बता दें की दुधारु मवेशी का अधिकतम मूल्य 60 हजार रुपये निर्धारित किया गया है। जिस पर 3.5 प्रतिशत की दर से बीमा की कुल राशि 2,100 रुपये हैं। इसमें सरकार के द्वारा 75 प्रतिशत यानी 1,575 रुपये, जबकि शेष 25 प्रतिशत यानी 525 रुपये पशुपालकों को देना होगा।

ऐसे करें आवेदन : अगर आप अपने दुधारू पशुओं का बीमा कराना चाहते हैं तो आप गव्य विकास निदेशालय की वेबसाइट dairy.bihar.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीमा कंपनी द्वारा दुधारु मवेशियों का बीमा एक वर्ष के लिए किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment