खबर के अनुसार लुधियाना में रविवार को कड़ाके की सर्दी ने बुरा हाल किया, वहीं सोमवार को भी लोगों को ठिठुरन और कनकनी का सामना करना पड़ता। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो दिन तक लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं।
वहीं, 9 जनवरी को लुधियाना समेत आस-पास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती हैं। साथ ही साथ आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और हल्की बूंदाबांदी से कनकनी और ठिठुरन भी बढ़ेगी।
लुधियाना में न्यूनतम पारा 6.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया हैं। आगामी दिनों में तापमान इसी तरह बना रहेगा। साथ ही साथ सुबह के समय घना कोहरा और धुंध की स्थिति बनी रहेगी। इसलिए वाहन चलाने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
0 comments:
Post a Comment