खबर के अनुसार राजकोट में जामनगर रोड पर ऐतिहासिक सांडिया ब्रिज के हालत जर्जर हैं। जिसे देखते हुए राजकोट नगर निगम ने इसे फोरलेन बनाने का फैसला किया हैं, ताकि लोगों को इस पुल से आने-जानें में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो।
बता दें की करीब 62 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल में 22 खंभे होंगे जिनकी लंबाई 602 मीटर और चौड़ाई 16.40 मीटर होगी। इसके निर्माण होने से राजकोट के लोगों का आवागवन सुगम हो जायेगा और किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
महापौर नैना पेदिया ने जानकारी देते हुए कहा है की यह नया फोर लेन पुल खंडेरी स्टेडियम के अलावा एम्स, नई कोर्ट समेत अन्य जगहों पर जाने के लिए उपयोगी साबित होगा। टेंडर खुलने और एजेंसी द्वारा कीमत तय होने के तुरंत बाद इस फोरलेन पुल का निर्माण किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment