बक्सर: बिहार में मालगुजारी रसीद निकालें ऑनलाइन

बक्सर: बिहार में रहने वाले लोग अपने जमीन खेत का मालगुजारी रसीद को ऑनलाइन के द्वारा निकाल सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन के मालगुजारी रसीद को निकालने की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी हैं। 

वहीं, अगर आप अपने जमीन की जमाबंदी को आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से लिंक करा लेते हैं तो आपके जमीन पर कितना लगान हैं इसकी जानकारी समय-समय पर आती रहेगी। वहीं जमीन लगान की बढ़ोतरी की जानकारी समेत जमाबंदी के बदलाव की जानकारी भी मोबाइल नंबर पर मिलती रहेगी।

खबर के अनुसार बिहार सरकार ने सभी लोगों से अपने जमीन की जमाबंदी को आधार और मोबाइल नंबर से लिंक कराने के निर्देश दिए हैं। इसलिए आप अपने स्थानीय राजस्व कर्मचारी से मिलकर उन्हें जमीन का रसीद, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर देकर जमाबंदी को लिंक करा लें।

बिहार में मालगुजारी रसीद निकालें ऑनलाइन?

मालगुजारी रसीद के लिए बिहार भूमि की वेबसाइट पर जाए। 

वेबसाइट https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जा कर भू-लगान पर क्लिक करें। 

इसके बाद ऑनलाइन भू-लगान के ऑप्शन पर क्लिक करते हुए जमीन की जानकारी दर्ज करें। 

इसके बाद ऑनलाइन के द्वारा जमीन का लगान जमा करें और फिर जमीन की मालगुजारी रसीद को डाउनलोड करें।

0 comments:

Post a Comment