बिहार के बक्सर में अब कटेगा बिजली कनेक्शन

न्यूज डेस्क: बिहार के बक्सर में बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बक्सर में जिन उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिजली बिल का भुकतान नहीं किया हैं, उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा।

खबर के अनुसार बक्सर जिले में बिजली बकाएदारों के विरूद्ध बिजली कंपनी सख्त कार्रवाई की योजना बना रही हैं। इसके लिए छोटे-बड़े बिजली बिल बकायेदारों का लिस्ट भी तैयार कर लिया गया है। जल्द ही कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू किया जायेगा। 

बता दें की एक लाख से अधिक बिजली बिल दबाकर रखने वाले उपभोक्ताओं की सूची अलग से तैयार की गई हैं। बक्सर में ऐसे 49 उपभोक्ता हैं जिनपर एक लाख से अधिक बिजली बिल बकाया हैं। इनपर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। 

दरअसल बिजली कंपनी के द्वारा शहर में जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही जिले के अलग-अलग इलाकों में जांच अभियान चलाया जायेगा और बिजली बिल जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काट दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment