खबर के अनुसार सार्वजनिक सड़क पर खड़े होकर थूकने और गंदगी फैलाने पर निगम की टीम द्वारा 50 से 100 रुपये तक जुर्माना लगाया जाएगा। जबकि सड़क पर पान-मसाला फेंका और गंदगी फैलाई तो आपको 500 रुपये तक जुर्माना देना होगा।
बात दें की मनपा आयुक्त एम थेन्नारसन ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा है की अहमदाबाद की सार्वजनिक स्थानों पर थूकने और गंदगी फैलाने वालों को दंडित करें और सीसीटीवी की मदद से उनपर नजर रखें।
दरअसल अहमदाबाद की सड़कों को साफ रखने के लिए निगम के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। लेकिन फिर भी बहुत से लोग सार्वजनिक सड़क पर पान खा कर थूकते और गंदगी फैलाते हैं। लेकिन अब सीसीटीवी से इनपर नजर रखी जाएगी।

0 comments:
Post a Comment