खबर के अनुसार अहमदाबाद शहर के आसपास के गांवो से बड़ी संख्या में लोग हर दिन अहमदाबाद आते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अब गांवो से भी एएमटीएस बसें चलाने का निर्णय लिया गया हैं। ताकि लोगों को आने-जाने में किसी तरह का दिक्कत न हो।
बता दें की अहमदाबाद शहर के आसपास के गांवों के लोग आसानी से शहर तक पहुंच सकें, इसके लिए एएमसी की सीमा 15 किमी की बजाय 20 किमी तक बढ़ा दी गई है। नए आदेश के मुताबिक अब ये बसें अहमदाबाद शहर से बहुत दूर तक जायेगी।
वहीं, जनमित्र स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने वाला कोई भी यात्री वाईफाई का उपयोग कर सकेगा। इसको लेकर निर्देश दिए गए। इस नई व्यवस्था से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को अहमदाबाद शहर से आना-जाना आसान हो जायेगा।

0 comments:
Post a Comment