राजकोट की ये सड़क दो-दो मीटर होगी चौड़ी

न्यूज डेस्क: गुजरात के राजकोट से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राजकोट मनपा यूनिवर्सिटी रोड को चौड़ा करेगी। इसको लेकर प्रस्ताव रखा गया हैं। जल्द ही इस प्रस्ताव की स्वीकृति मिल सकती हैं। इसकी तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार राजकोट नगर पालिका की टीपी शाखा ने यूनिवर्सिटी रोड को चौड़ा करने की कवायद शुरू की है। दरअसल कोटेचा चौक से एसएनके स्कूल तक यूनिवर्सिटी रोड की मौजूदा चौड़ाई 20 मीटर है। इसे बढ़ाकर 24 मीटर किया जायेगा। 

टाउन प्लानिंग ऑफिसर एम.डी. सागथिया ने जानकारी देते हुए कहा है की आने वाले दिनों में सड़क के दोनों ओर से दो-दो मीटर की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। आपको बता दें की 2.5 किमी में सड़क दोनों तरफ 2-2 मीटर यानी 13 फीट से अधिक चौड़ी होगी।

इस सड़क के चौड़ीकरण में वॉकहार्ट हॉस्पिटल, सेंट मैरी स्कूल और एसएनके स्कूल समेत कुल 80 संपत्तियों में कटौती होने की संभावना है। वर्ष 2024-25 के बजट में रखे गये इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

0 comments:

Post a Comment