खबर के अनुसार केके पाठक के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने आदेश जारी करते हुए कहा है की बिहार में सक्षमता परीक्षा के विरोध में शामिल होने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें की बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा को अनिवार्य किया गया हैं। साथ ही साथ सभी नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा देने के निदेश दिए गए हैं। जिसके विरोध में शिक्षक संघ ने बड़े आंदोलन का ऐलान किया हैं।
शिक्षक संघ के बड़े आंदोलन के ऐलान के बाद अब शिक्षा विभाग ने भी नया आदेश जारी कर दिया है। जिसमे कहा गया है की सक्षमता परीक्षा का विरोध करने वाले शिक्षकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188, धारा 187 और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment