अहमदाबाद-डाकोर, राजकोट-भावनगर सहित छह हाई-स्पीड कॉरिडोर बनाए जाएंगे

न्यूज डेस्क: गुजरात में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात सरकार के द्वारा अहमदाबाद-डाकोर, राजकोट-भावनगर सहित छह हाई-स्पीड कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इसको लेकर बजट में प्रवधान किया गया हैं। 

खबर के अनुसार गुजरात में भारी यातायात वाले राजमार्गों को हाई-स्पीड कॉरिडोर के रूप में विकसित करने के लिए 222 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया गया है। इस पैसे से गुजरात में 6 हाई स्पीड कॉरिडोर विकसित किया जायेगा। इसकी तैयारी की जा रही हैं।

बता दें की गुजरात सरकार वाटमान-पिपली, सूरत-सचिन-नवसारी, अहमदाबाद-डाकोर, भुज-भचाऊ, राजकोट-भावनगर, मेहसाणा-पालनपुर सहित कुल 6 हाई स्पीड कॉरिडोर विकसित करने की योजना बना रही हैं। जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा। 

गुजरात में  6 हाई स्पीड कॉरिडोर विकसित होने से इस रूट पर लोगों का आवागवन बेहतर हो जायेगा। साथ ही साथ लोगों को आने-जानें में भी सुविधा होगी। साथ ही इस हाई स्पीड कॉरिडोर से बिजनेस व्यापार करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

0 comments:

Post a Comment