यूपी के इन 3 शहरों में आवासीय योजना होगी लॉन्च

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के छोटे शहरों में आवासीय योजनाओं की शुरुआत की जा रही है, जिसमें सबसे पहले प्रतापगढ़, गाजीपुर और मऊ शहरों में इन योजनाओं को लागू किया जाएगा। इस निर्णय की जानकारी उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में दी गई। 

खबर के अनुसार अपर आवास आयुक्त एवं सचिव, डॉ. नीरज शुक्ला ने बताया कि इन योजनाओं के तहत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अगले दो वर्षों में पूरी की जाएगी, जिसके बाद वहां आवासीय भूखंडों को विकसित कर बेचने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

योजना के तहत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया

1 .प्रतापगढ़:

प्रतापगढ़ में तहसील सदर के ग्राम टेउंगा, बडनपुर, जहनईपुर और काश्तकारों की भूमि को आवासीय योजना के लिए अधिग्रहित किया जाएगा। इस योजना पर कुल 115.72 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण में और 824.24 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे।

2 .गाजीपुर:

गाजीपुर में गाजीपुर-मऊ राजमार्ग पर स्थित ग्राम समाज और ग्राम जमुनादेवा की जमीन का अधिग्रहण आवासीय योजना के लिए किया जाएगा। यहां पर कुल 865.22 करोड़ रुपये की लागत से योजना विकसित की जाएगी। इसकी तैयारी की जा रही हैं।

3 .मऊ:

मऊ में गोरखपुर मार्ग पर आवासीय योजना बनाई जाएगी। मऊ के तहसील मऊनाथ भंजन क्षेत्र के ग्राम रेवरीडीह, मेघई मो., शहरोज, डडीखास और शहारोज में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। इस योजना पर 378 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment