पीएम मोदी को चुना गया दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स

डेस्क: पीएम मोदी को ब्रिटिश हेराल्ड के एक पोल में रीडर्स ने 2019 का दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स चुना। इस पोल में मोदी ने दुनिया के अन्य ताकतवर नेताओं जैसे डॉनल्ड ट्रम्प, पुतिन, सी जिंनपिंग को मात देते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। 
इस पोल के नॉमीनेस्ट लिस्ट में दुनिया की 25 से ज्यादा हस्तियों को शामिल किया गया था। इस पोल को जज करने वाले शख्स ने ताकतवर शख्स के तमगे के लिए 4 उम्मीदवारों का नाम सामने रखा। जिसमे लोगों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे ताकतवर शाक्त माना। 

इस पोल में ब्रिटिश हेराल्ड के रीडर्स को अनिवार्य वन टाइम पासवर्ड के प्रोसेस के जरिये वोट करना था। इसमें प्रधान मंत्री मोदी को लोगों ने सबसे ज्यादा 30.9 प्रतिशत वोट दिए। इस पोल में प्रधानमंत्री मोदी, पुतिन, ट्रंप और जिनपिंग से काफी आगे थे। योग दिवस के मौके पर पूरी दुनिया एक बार फिर माना की मोदी दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स हैं। 

इस पोल में दूसरे नंबर पर रहे रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन। जिन्हे 29.9 प्रतिशत वोट मिलें तो वही तीसरे नंबर पर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप जिन्हे 21.9 प्रतिशत लोगों ने ताकतवर शख्स के लिए वोट दिया। तो वही चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को 18.1 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया। 

दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर 15 जुलाई को प्रकाशित होने वाले ब्रिटिश हेराल्ड मैग्जीन के जुलाई संस्करण के कवर पेज पर प्रकाशित किया जायेगा।    


0 comments:

Post a Comment