दुनिया डेस्क: हॉवर्ड बिजनेस रीव्यू यानी एचबीआर द्वारा दुनिया के टॉप 10 CEO का लिस्ट जारी किया गया हैं। बता दें कि दुनिया के 100 सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले सीईओ की 2019 की सूची बनाई है। इसमें भारतीय मूल के तीन सीईओ शांतनु नारायण, अजय बंगा और सत्य नडेला शामिल हैं।
शांतनु नारायण :
एडोब सिस्टम के सीईओ शांतनु नारायण टॉप सीईओ की लिस्ट में छठे नंबर पर है। बता दें कि उन्हें 2019 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था। इन्होंने हैदराबाद पब्लिक स्कूल से निकलकर उन्होंने हैदराबाद के ओस्मानिया यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की डिग्री ली।
अजय बंगा :
मास्कर कार्ड के सीईओ अजय बंगा टॉप सीईओ की लिस्ट में सातवें नंबर पर है। उन्हें साल 2016 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति ने पद्मश्री से सम्मानित किया था। उन्होंने हैदराबाद पब्लिक स्कूल बेगमपेत से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की। एमबीए की डिग्री उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से ली।
सत्य नडेला :
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला टॉप सीईओ की लिस्ट में नौवें नंबर पर है। इन्होने मणिपाल से इलेक्ट्रिकल्स इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने एमएस और एमबीए की डिग्री कंप्यूटर साइंस के साथ अमेरिका से ली। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ वे 2014 में बने।
0 comments:
Post a Comment