अल्बर्ट आइन्स्टीन के ये 7 विचार बदल देगी आपकी जिंदगी

डेस्क: दुनिया के महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइन्स्टीन का जन्म 14 मार्च 1879 को जर्मनी में हुआ था। अल्बर्ट आइन्स्टीन ने अपने पुरे जीवनकाल में सैकड़ो किताबें और पत्रों को प्रकाशित किया था। आइन्स्टीन ने 300 से भी अधिक वैज्ञानिक और गैर वैज्ञानिक शोध पत्रों को प्रकाशित किया। वे खुद के काम के अलावा दुसरे वैज्ञानिकों के साथ भी सहयोग करते थें। आज जानने की कोशिश करेंगे अल्बर्ट आइन्स्टीन के कुछ विचार के बारे में जो विचार किसी भी व्यक्ति की जिंदगी को बदल सकता हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
अल्बर्ट आइन्स्टीन के ये 7 विचार। 

1 .जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की। 

2 . जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की.

3 . एक सफल व्यक्ति बनने का प्रयास मत करो बल्कि मूल्यों पर चलने वाले इंसान बनों.

4 . ईश्वर के सामने हम सभी एक बराबर ही बुद्धिमान हैं और एक बराबर ही मुर्ख भी है.

5 . जिंदगी जीने के दो तरीके हैं. पहला यह हैं कि कुछ चमत्कार नहीं हैं दूसरा यह हैं कि दुनिया की हर चीज चमत्कार हैं.

6 .आपके पास जो भी कल्पना शक्ति है, वो आपके ज्ञान से अधिक महत्वपूर्ण होती है।

7 .किसी कार्य के प्रति जुनून उस काम को बार-बार कर अलग-अलग परिणामों की उम्मीद रखने में होता है।  

0 comments:

Post a Comment