नहीं पता होगी सुहागरात पर दूध सर्व करने की यह वजह, जानें वैज्ञानिक कारण

डेस्क: भारतीय शादियों में कई तरह के रीति-रिवाज और परंपराएं होती हैं जिसे विज्ञान भी सही मानता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे सुहागरात पर दूध सर्व करने की वजह के बारे में की विज्ञान इस परम्परा को कितना सही मानता हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
विज्ञान के अनुसार दूध, केसर और क्रश किए हुए बादाम शादी के दौरान थके हुए कपल को एनर्जी देते हैं। दूध और बादाम में प्रोटीन होता है जो कि हमारे शरीर को ताकत देते हैं। टेस्टोस्टेरॉन और स्ट्रोजन जैसे सेक्स हॉर्मोन बढ़ाने के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है। इससे कपल के बीच शारीरिक आकर्षण पैदा होता हैं। जो इंसान के हेल्थ के लिए बेहतर हैं। 

एक रिसर्च की माने तो सुहागरात पर सर्व किए जाने वाले दूध में केसर और बादाम भी एक मिक्सचर के तौर पर होता हैं। विज्ञान में इसे ऐफ्रोडिजिऐक माना जाता है। ये पुरुषों के सेक्स ड्राइव और लिबिडो को बढ़ाता है। साथ ही साथ शरीर में उत्तेजना पैदा करता हैं। 

शादी के दौरान होने वाले रीती रिजाओं के कारण कपल थक जाते हैं। जिसके कारण उनके शरीर में कमजोरी पैदा हो जाती हैं। इस थकान को दूर करने के लिए केसर वाला दूध एक अच्छा दवा का काम करता हैं। इससे शरीर की सारी थकान दूर हो जाता हैं। 

आपको बता दें की प्राचीन काल के कामसूत्र में भी शादी की पहली रात पर पीए जाने वाला इस ड्रिंक का जिक्र है। माना जाता है यह सेक्शुअल इंटरकोर्स के लिए एनर्जी और स्टैमिना देता है। ऐसा पहली रात पर कपल के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए किया जाता था। 

0 comments:

Post a Comment