नासा की महिला वैज्ञानिक की ड्रेस हो रही पर वायरल

दुनिया डेस्क: आपने अक्सर देखा और सुना होगा की ज्यादा पढ़ें लिखे लोग सादे विचार और फैशन से दूर। लेकिन इस समय एक नासा की महिला वैज्ञानिक फैसन के कारण चर्चा में हैं।  हाल ही में अमेरिका में एक अमेरिकी महिला वैज्ञानिक को शिमर ड्रेस में देखकर लोग हैरान हैं। लोग उस वैज्ञानिक की खूबसूरती की चर्चा कर रहें हैं।  
हालांकि यह फोटो आठ साल पहले अमेरिका के वर्जीनिया राज्य के हैंपटन में आयोजित हुए नासा के एक कार्यक्रम की है। 2011 में नासा के छात्रों के लिए हुए इस कार्यक्रम को वैज्ञानिक रीटा जे किंग ने संबोधित किया था. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने शिमर गोल्डन ड्रेस पहनी थी, जिसकी फोटो उन्होंने अब अपने ट्विटर पर शेयर की है। देखते ही देखते ये फोटो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया। 

वैज्ञानिक रीटा जे किंग ने बताया कि क्यों उन्होंने उस कार्यक्रम में इतनी चमकदार ड्रेस पहनी थी। उन्होंने लिखा, ''अपनी अलमारी की सफाई करते हुए मैंने इस गाउन देखा और उन लड़कियों को याद किया जिन्होंने मुझे एक पत्र भेजा था, जिसमें लिखा था कि मुझे नासा में बातचीत के दौरान कुछ चमकदार पहनना चाहिए, ताकि वे यकीन कर सकें कि वैज्ञानिक भी कुछ चमकदार पहन सकते हैं। 

रीटा जे किंग इस ट्वीट को अब तक 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। कई यूजर्स ने उन्हें इसके लिए धन्यवाद दिया कि विज्ञान सभी के लिए होता है, उन लड़कियों के लिए भी जो चमकीले कपड़े पहनना पसंद करती हैं। फैसन का विज्ञान से कोई लेना देना नहीं हैं। क्यों की वैज्ञानिक भी आखिर एक इंसान ही होते हैं। 

0 comments:

Post a Comment