ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट और डिप्लोमा कोर्सों में दाखिला के लिए इग्नू में ऐडमिशन शुरू

नई दिल्ली: अगर आप ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट, डिप्लोमा कोर्सों में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपको बता दें की इंदिरा गांधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में जनवरी 2020 सेशन के लिए ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सों में दाखिला शुरू हो चुका है। 
अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आप इग्नू की ऑफिशल वेबसाइट ignou.ac.in पर जा कर आवेदन आवेदन जमा करें। 

आपको बता दें की इग्नू भारत की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी है और 21 स्कूलों के माध्यम से यह अंडरग्रैजुएट, पोस्टग्रैजुएट, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर करता है। अगर आप ये कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक अच्छा मौका हैं। 

जिन कैंडिडेट्स ने एक साल या उससे ज्यादा समय के किसी प्रोग्राम में दाखिला ले रखा है।  वह भी इग्नू में 6 महीने के सर्टिफिकेट प्रोग्राम में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। लेकिन एग्जामिनेशन शेड्यूल या काउंसलिंग की तारीखें आपस में टकराती हैं तो यूनिवर्सिटी उसमें कोई अजस्टमेंट नहीं करेगा। आप इस बात का ध्यान रखें। 

इग्नू का इवैल्युएशन सिस्टम पारंपरिक यूनिवर्सिटियों से बिल्कुल अलग है। इग्नू में इवैल्युएशन का कई स्तरीय सिस्टम है। छात्रों को टर्म एंड एग्जाम में बैठने से पहले असाइनमेंट करना पड़ता है और पास मार्क क्राइटेरिया के मुताबिक दोनों में पास होना पड़ता है। तभी उसे सटिफिटेक मिलता हैं। 

0 comments:

Post a Comment