दिल के दौरे और डायबिटीज से बचाएगा यह आयुर्वेदिक पौधा

हेल्थ डेस्क: आज के वर्तमान समय में बहुत से लोग ऐसे हैं जो दिल के दौरे और डायबिटीज की समस्या से ग्रसित हैं। आज इसी विषय में आयुर्वेदिक विज्ञान के अनुसार जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे आयुर्वेदिक पौधें के बारे में जिस पौधों के द्वारा आप डायबिटीज की समस्या को जड़ से दूर कर सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
दारुहरिद्रा नामक पौधे। 
साल 2007 में सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलीक्यूलर बयोलॉजी (सीसीएमबी) हैदराबाद में ‘दारुहरिद्रा’ पर शोध शुरू किया गया। इस शोध को करने के बाद वैज्ञानिकों ने खुलसा किया की की दारुहरिद्रा के पौधें से डायबिटीज की समस्या को दूर किया जा सकता हैं। साथ ही साथ ह्रदय संबंधित परेशानी को भी दूर किया जा सकता हैं। 

अमेरिका के एक विवि की प्रयोगशाला में इस पौधें पर परीक्षण भी किया गया जो सफल रहा। दवा में एक अन्य औषधीय पौधे ‘सप्तचक्र’ के भी कुछ अंश का इस्तेमाल किया गया है। जिससे ये साबित हो पाया की दारुहरिद्रा के पौधों के द्वारा कई बीमारियों को दूर किया जा सकता हैं। 

बीएचयू आईएमएस के विशिष्ट प्रोफेसर एवं आयुर्वेद के विद्वान डॉ. जीपी दूबे ने कहा कि इसके पेटेंट के लिए दो माह पहले आवेदन किया जा चुका है। जल्द ही फेडरल ड्रग एसोसिएशन (एफडीए) से भी मान्यता मिल जाएगी।

तीन माह बाद यह दवा भारतीय बाजारों में होगी। बीएचयू के इतिहास में यह पहली उपलब्धि होगी जिसकी विश्व स्तर पर महत्ता साबित होगी। 
आपको बता दें की दारुहरिद्रा नामक पौधे से मधुमेह की सर्वाधिक कारगर औषधि बनाई गई है। यह औषधि मधुमेह रोगियों के लिए तो रामबाण साबित होगी ही, यह हार्ट अटैक और ब्रेन हैमरेज में भी उपयोगी होगी। 

0 comments:

Post a Comment