हेल्थ डेस्क: आयुर्वेदिक विज्ञान के अनुसार इस दुनिया में कई तरह के ऐसे पौधे मौजूद हैं। जिससे बड़ी बड़ी बीमारियों को दूर किया जा सकता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे एक ऐसे पौधें के बारे में जिस पौधें से आप घेंघा और थायराइड की बीमारी को दूर कर सकते हैं तथा अपने शरीर को सेहतमंद बना सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
जलकुंभी का पौधा :
आपको बता दें की तलाबों में उगने वाला जलकुंभी का पौधा सिर्फ घास ही नहीं, दवा भी है। घेंघा और थायराइड जैसे खतरनाक मर्जाें की यह अचूक औषधि है। इससे आप थायराइड की समस्या को जड़ से दूर कर सकते हैं।
बोर्ड ऑफ आयुर्वेदिक एंड यूनानी तिब्बती सिस्टम ऑफ मेडिसिन उत्तर प्रदेश सदस्य डॉ. मदनगोपाल वाजपेयी का दावा है कि पोखरों और तालाबों में पाई जाने वाली जलकुंभी की राख घेंघा और थायराइड रोगियों के लिए रामबाण है। अगर इस पौधें का सही इस्तेमाल किया जाएँ तो इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता हैं।
वैज्ञानिक शोध में इस बात का खुलासा हुआ हैं की जलकुंभी में 0.20 प्रतिशत कैल्शियम, 0.6 प्रतिशत फास्फोरस होता है। विटामिन ए, बी और सी प्रचुर मात्रा में होते हैं। आयुर्वेद के मुताबिक यह शोथहर, रक्तशोधक, पेशाब लाने वाली और दुर्बलता दूर करती है।
डॉ. वाजपेयी ने कहा कि आयुष चिकित्सक अगर जलकुंभी से थायराइड रोगियों का इलाज शुरू कर दें तो तालाब साफ हो जाएंगे और रोगी रोग मुक्त होंगे। आज के समय में खास कर महिलाओं को थायराइड की समस्या हो रही हैं। ये समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा सकते हैं। इनके जलकुंभी की भस्म का इस्तेमाल बहुत लाभकारी साबित होगा।

0 comments:
Post a Comment