न्यूज डेस्क: टीचर बनने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल, नारंगी (असम ) ने शैक्षणिक पदों पर 22 रिक्तियां घोषित की हैं। इसमें पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, स्पेशल एजुकेटर के पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी),
पदों की कुल संख्या : 02
कंप्यूटर साइंस, पद : 01
योग्यता : कंप्यूटर साइंस में एमटेक/एमएससी डिग्री होनी चाहिए।
फिजिकल एजुकेशन, पद : 01
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित या समकक्ष विषय में पीजी डिग्री हो।
मासिक वेतन : 28,375 रुपये।
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी),
पदों की कुल संख्या : 16
इंग्लिश, पद : 01
साइंस, पद : 02
मैथ, पद : 03
हिन्दी, पद : 02
संस्कृत, पद : 01
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित या समकक्ष विषय में स्नातक डिग्री हो। 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड किया हो।
वेतनमान : 93,00 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये।
प्राइमरी टीचर।
पदों की संख्या : 08
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक डिग्री हो। साथ ही बीएड/ डीईएड किया हो।
वेतनमान : 93,00 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।
स्पेशल एजुकेटर,
पदों की संख्या : 01
योग्यता : कम्युनिटी बेस्ड रिहैब्लिटेशन में पीजी डिप्लोमा हो। साथ ही स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा हो।
वेतनमान : 93,00 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये।
म्यूजिक (वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंट),
पदों की संख्या : 01
योग्यता : म्यूजिक में मास्टर डिग्री या समकक्ष योग्यता हो। या म्यूजिक में स्नातक डिग्री होने के साथ दो वर्षीय डिप्लोमा हो।
वेतनमान : 93,00 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।
लाइब्रेरियन,
पदों की संख्या : 01
योग्यता : स्नातक हो। साथ ही लाइब्रेरी साइंस में डिप्लोमा हो।
वेतनमान : 93,00 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये।
वेबसाइट (http://apsnarangi.com)
चयन प्रक्रिया।
इन पदों पर लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment