न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में पूरी दुनिया मौत के साए में जी रही हैं। दुनियाभर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 6 लाख के पार पहुंच चुकी हैं। दुनिया की सभी मेडिकल वेवस्था लाचार नजर आ रही हैं। प्रतिदिन काफी लोग मौत के मुंह में समै रहे हैं।
वहीं देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना पीड़ितों की संख्या 900 से ऊपर जा चुकी है और अबतक 21 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 76 लोग ऐसे भी हैं जो इस महामारी (Pandemic) की चपेट में आने के बाद अब ठीक हो चुके हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है.
देश की मुख्य बातें।
बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है. इस बीच, बिहार के मुंगेर के रहने वाले एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि इसी मरीज के संपर्क में आने से बिहार में मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है.
राज्य में अभी तक कोरोना के 9 मामले मिले हैं, जिसमें 6 मरीज ऐसे हैं जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. ऐसे में अब राज्य सरकार के सामने बड़ी चिंता खड़ी हो गई है.
मुंगेर के रहने वाला कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत रविवार को पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में हुई थी. इससे पहले वह पटना के न्यू बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती था.
सूत्रों का कहना है कि इस अस्पताल के वार्ड बॉय और एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मृतक के रिश्तेदारों में एक महिला सहित दो लोगों में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
तमिलनाडु में शनिवार को दो नए कोरोनावायरस पॉजिटिव मामले सामने आए, जबकि एक प्रभावित व्यक्ति पूरी तरह से ठीक हो गया और उसे छुट्टी मिल गई.
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयबास्कर के अनुसार, दो विदेशी, एक जो वेस्टइंडीज से लौटे थे और दूसरे ब्रिटेन से दोनों कोरोनोवायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं.
उन्होंने कहा, “दोनों मध्य पूर्व से होकर भारत लौटे थे और हालत स्थिर होने तक उन्हें ‘आइसोलेशन’ में रखा गया है.” इसके साथ, राज्य में कोरोनावायरस संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 40 हो गई है.
इस बीच एक 21 वर्षीय पुरुष, जो डबलिन, आयरलैंड से आया था, वह इस वायरस से पूरी तरह ठीक हो गया है, जिसे राजीव गांधी सरकारी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
दुनियाभर में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 6 लाख के ऊपर हो गई है. कोरोना का संक्रमण आए दिन बढ़ता ही जा रहा है.
कर्नाटक में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को खाने-पीने का सामान बांटा. साथ ही उन्हें अन्य जरूरी सामान भी दिए गए.

0 comments:
Post a Comment