न्यूज डेस्क: चीन में कहर मचाने के बाद कोरोना वायरस धीरे धीरे भारत में भी दस्तक दे दिया हैं। जो देश के लिए एक चिंता का विषय हैं। आपको बता दें की भारत में कोरोना वायरस के 15 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।
फिलहाल इटली से भारत लौटे 21 लोगों को दिल्ली के ITBP आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है जिसमें 15 में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। नोएडा से 6 लोगों के लिए गए सैंपल निगेटिव आए हैं।
भारत के कितने शहरों में कोरोना वायरस कदम रख चुका है?
दिल्ली में कोरोना वायरस।
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं। इटली से लौटे दिल्ली के एक कारोबारी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।
उत्तर प्रदेश के तीन शहरों में खतरा।
कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश के 3 शहर हाई अलर्ट पर हैं। 3 शहरों में नोएडा, आगरा और बुलंदशहर शामिल हैं।
जयपुर में कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट।
राजस्थान में कोरोना की दहशत की एंट्री हो गई है। राजधानी जयपुर में भी कोरोना का एक केस सामने आया है।
हिमाचल में कोरोना का एक संदिग्ध।
हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना वायरस की एंट्री हो गई है। राज्य का पहला संदिग्ध मरीज सामने आया है।
तेलंगाना में कोरोना वायरस।
तेलंगाना में भी कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव लक्षण सामने आया है।
ओडिशा में भी संदिग्ध।
ओडिशा के पारादीप पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन रिंकेश रॉय ने कहा बताया कि एक मालवाहक जहाज के चालक दल के एक सदस्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण को देखते हुए उसे एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

0 comments:
Post a Comment