कोरोना वायरस: पीएम मोदी की एक अपील पर देशवा‍सियों ने भर दिया खजाना

न्यूज डेस्क: कोरोना वायरस की समस्या से निपटने के लिए पीएम ने अपने ट्विटर अकाउंट से देश की जनता से अपील की है। वह कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए देश के नागरिकों से छोटी से छोटी राशि स्‍वीकार करेंगें। हर नागरिक स्‍वेच्‍छा से पीएम फंड में दान कर सकता है। पीएम ने कहा, देशवासियों से अपील करता हूं को भारत को स्वस्थ बनाने की इस मुहिम में बढ़चढ़कर हिस्‍सा लें।
अक्षय कुमार 25 करोड़। 
इस बॉलिवुड अभिनेता ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये का दान किया है। अक्षय ने कहा अभी लोगों की जिंदगी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। जान है तो जहां है। पीएम ने उन्हें शुक्रिया कहा।

प्रभास। 
इस साउथ अभिनेता प्रभास ने चार करोड़ और वरुण धवण ने 30 लाख रुपये दिए हैं। राम चरण तेजा ने 70 लाख रुपये दिए हैं। वहीं चिरंजीवी ने 2 करोड़ रूपये दिये हैं।

सुरेश रैना। 
सुरेश रैना ने 52 लाख रुपये दिया है। इसमें 31 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड के लिए और 21 लाख रुपये उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री डिजास्टर रिलीफ फंड के लिए है।

BCCI अध्‍यक्ष ने 51 करोड़। 
 BCCI ने 51 करोड़ रुपये के दान का ऐलान किया है। अध्यक्ष सौरभ गांगुली, सचिव जय शाह, इससे संबद्ध राज्य संघों सभी मिलकर 51 करोड़ रुपये दान करेंगें।

IAS-IPS असोसिएशन 21-21 लाख। 
असोसिएशन ने भी 21 लाख दान की घोषणा की है। इसके अलावा वे भी कम से कम एक दिन की सैलरी दान देंगे। इसके अलावा एक दिन का वेतन भी देगें।

0 comments:

Post a Comment