न्यूज डेस्क: चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस आज पूरी दुनिया को संकट में डाल दिया हैं। लाखों लोगों की मौत हो चुकी हैं। लोग कोरोना वायरस से परेशान हैं। यह वायरस आज पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. जिसके बाद दुनिया भर के लोगों में चीन के प्रति नफरत बढ़ रही हे और लोग सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे रहे हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया में चीन और उसके लोगों पर की जाने वाली घृणा से भरी टिप्पणियों में 900 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. इजराइल स्थित कंपनी एल1जीएचटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पूरी दुनिया में घरों में बंद लोग ज्यादा से ज्यादा समय सोशल मीडिया में बिता रहे हैं. जिसमें चीन के प्रति नफरत, गालीगलौच और छींटाकशीं करने वाली टिप्पणियां बढ़ गई हैं. इतना ही नहीं दुनिया के कई देश चीन से नाराज भी हैं।
गौरतलब है कि चीन के वुहान शहर में दिसंबर में सबसे पहले कोरोना के मामले सामने आए थे. जिसके बाद ये वायरस तेजी से पूरी दुनिया में फैल गया. सोशल नेटवक्र्स पर हानिकारक सामग्री का पता लगाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का इस्तेमाल करने वाली कंपनी ने कहा कि हमारे आंकड़ों के अनुसार, ज्यादा नफरत और गालीगलौच वाली टिप्पणियां चीन और उसकी आबादी को लेकर की गई.
साथ ही दुनिया के अन्य हिस्सों में एशियाई मूल के लोगों को भी निशाना बनाया गया. रिपोर्ट के अनुसार कई लोग नस्लवादी हैशटैग जैसे कि कुंगफ्लू, चाइनीज वायरस और कम्युनिस्ट वायरस का इस्तेमाल कर रहे हैं.

0 comments:
Post a Comment