बिहार के टॉप 10 जिले जहां कोरोना की मार से टूटा परिवार

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना की मार से कई परिवार टूट गए हैं। किसी के घर का सहारा छीन गया हैं तो किसी के घर का वारिस छीन गया हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कोरोना ने अब तक 4549 लोगों की जान ले चुका है। साथ ही साथ प्रतिदिन लोगों की जान ले रहा हैं।

खबर के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण ने पटना के 1143 परिवार को भारी चोट दी है। यहां कोरोना से 1143 लोग अपनी जान गवा चुके हैं। इस वायरस के संक्रमण ने कई बच्चों को अनाथ बना दिया हैं तो कई का सुहाग उजाड़ दिया हैं।

बिहार के टॉप 10 जिले जहां कोरोना की मार से टूटा परिवार। 

पटना में 1143 लोगों की मौत अब तक कोरोना से हो चुकी है। 

मुजफ्फरपुर में 267 लोगों की जान वायरस ने ले चुका है। 

नालंदा में भी 220 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। 

नवादा में 220 लोगों की मौत अब तक कोरोना से हुई हैं।  

गया में अब तक 180 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। 

दरभंगा में 168 लोगों की मौत अब तक कोरोना से हो चुकी हैं।

सारण में 148 लोगों को कोरोना से जान गवाना पड़ा हैं। 

रोहतास में 108 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। 

वैशाली में 108 लोगों मौत अब तक कोरोना से हो चुकी हैं। 

पूर्वी चंपारण में 104 लोगों ने अब तक कोरोना से जान गवाई हैं।

0 comments:

Post a Comment