बता दें की बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 110430 हो गई है। वहीं राज्य का रिकवरी दर अब 78.36 प्रतिशत हो गई है। इसतरह से कोरोना वायरस का संक्रमण राज्य के सभी जिलों में तेजी के साथ फ़ैल रहा हैं तथा इस संक्रमण से लोगों की जान भी जा रही हैं।
बिहार में कोरोना के 14794 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल।
पटना में 2681,
गया में 767,
वैशाली में 637,
नालंदा में 618,
जमुई में 538,
औरंगाबाद में 534,
पश्चिमी चंपारण में 516,
मुजफ्फरपुर में 461,
बेगूसराय में 462,
समस्तीपुर में 498,
सारण में 457,
भागलपुर में 417,
मधुबनी में 411,
शेखपुरा में 328,
सीवान में 348,
सुपौल में 323,
अररिया में 187,
अरवल में 145,
भोजपुर में 201,
बक्सर में 132,
दरभंगा में 290,
पूर्वी चंपारण में 232,
गोपालगंज में 391,
कटिहार में 245,
खगड़िया में 321,
पूर्णिया में 371,
रोहतास में 223,
किशनगंज में 164,
मधेपुरा में 299,
मुंगेर में 170,
नवादा में 287,
शिवहर में 178,
सीतामढ़ी में 166,
बांका में 112,
कैमूर में 106,
लखीसराय में 103,
0 comments:
Post a Comment