बिहार के 17 जिलों में कोरोना के सबसे कम नए मामले

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस की रफ़्तार पर ब्रेक लगता हुआ दिखाई दे रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के 17 जिलों में कोरोना के नए मरीजों की संख्या तेजी के साथ कम हुई हैं। इससे इन जिलों में रहने वाले लोगों को राहत महसूस हो रही हैं।

पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट को देखते तो बिहार में कोरोना के 2844 नए मामले आए हैं। जबकि राज्य के 17 ऐसे जिले में नए मामले 50 से भी कम आए हैं। ये राज्य के लोगों के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा हैं। बहुत जल्द यहां कोरोना खत्म हो जायेगा।

बिहार के 17 जिलों में कोरोना के सबसे कम नए मामले

कैमूर में 5

अरवल में 10

जमुई में 14

शेखपुरा में 15

सीतामढ़ी में 24

बक्सर में 24

जहानाबाद में 25

रोहतास में 28

लखीसराय में 29

भोजपुर में 29

बांका में 32

सहरसा में 39

खगड़िया में 43

मधुबनी में 43

दरभंगा में 45

किशनगंज में 46

सारण में 48

शिवहर में 50

0 comments:

Post a Comment