स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में 24 घंटे में कोरोना से 104 लोगों की मौत हुई हैं। जबकि 3306 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं राजधानी पटना में 300 से कम नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
किन जिलों में कितने नए कोरोना संक्रमित।
पिछले 24 घंटे में पटना में 285 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि बेगूसराय में 313, दरभंगा में 102, गोपालगंज में 148, कटिहार में 166, सिवान में 114, सुपौल में 104, वैशाली में 95, मुजफ्फरपुर में 171,अररिया में 92, औरंगाबाद में 96, नालंदा में 113, पूर्णिया में 208, समस्तीपुर में 237 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसतरह से बिहार में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला कम होता जा रहा हैं।
बता दें की बिहार में संक्रमण दर में कमी आने के बाद भी मौत के आंकड़ों में कमी नहीं आ रही हैं। जिससे बिहार सरकार की टेंशन बढ़ी हुई हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर यहां 104 लोगों ने अपनी जान कोरोना वायरस के संक्रमण से गवाई हैं।
0 comments:
Post a Comment