बिहार: 24 घंटे में 2844 नए संक्रमित मिले, 93 लोगों की मौत

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण कमजोर होता जा रहा हैं जो राज्य के लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। यहां कोरोना के नए मरीजों का मिलना तेजी के साथ कम हो रहा हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में यहां 2844 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि कोरोना के इस संक्रमण से 93 लोगों की मौत हो गई हैं।  वहीं, बिहार में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 28 हजार 33 सैम्पल की जांच की गई हैं।

बता दें की बिहार में 24 घंटे में 5500 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो गए हैं। राज्य का रिकवरी रेट भी पहले से बेहतर होता जा रहा हैं जो राज्य के लिए एक अच्छा संकेत हैं। बिहार में धीरे-धीरे कोरोना का आतंक खत्म होता जा रहा हैं।

इन सात जिलों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित।

पटना में सबसे ज्यादा 490 नए संक्रमित मरीज मिले। इसके बाद समस्तीपुर में 201 नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं बेगूसराय में 141, गया में 139, कटिहार में 132,  औरंगाबाद में 124, और पश्चिमी चंपारण में 104 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

0 comments:

Post a Comment