खबर के मुताबिक राजस्थान में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार पर ब्रेक लगाने के लिए 10 मई से 24 मई तक के लिए प्रदेश भर में सख्त लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया था। इस फैसले के कारण राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आई हैं।
जानकारों की मानें तो राजस्थान सरकार को कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन को बढ़ा देना चाहिए। बता दें की आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 12.30 बजे कैबिनेट की वर्चुअल बैठक बुलाई है। इस बैठक में लॉकडाउन को बढ़ाने पर फैसला हो सकता हैं।
बता दें हेल्थ एक्सपर्ट ने सरकार को राज्य में अभी सख्ती जारी रखने को कहा है। इससे ये उम्मीद की जा रही हैं की सरकार लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा सकती हैं। साथ ही साथ इस लॉकडाउन को लेकर कोई नया दिशा निर्देश जारी किया जा सकता हैं।

0 comments:
Post a Comment