खबर के मुताबिक रविवार को प्रदेश में 89393 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है। इसमें 13534 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसतरह से प्रतिदिन बिहार में 33 जिलों में कोरोना की रफ़्तार तेजी के साथ बढ़ रही हैं। इससे लोगों की परेशानी भी दुगनी होती जा रही हैं।
बिहार में 33 जिले सबसे ज्यादा संवेदनशील, चारों ओर फैला कोरोना।
पटना में 2748,
वैशाली में 805,
नालंदा में 611,
पश्चिमी चंपारण में 652,
गया में 544,
भागलपुर में 535,
बेगूसराय में 569,
पूर्णिया में 483,
सहरसा में 428,
बांका में 410,
सारण में 376,
कटिहार में 374,
गोपालगंज में 365,
शेखपुरा में 306,
मधुबनी में 351,
सुपौल में 295,
सीवान में 220,
समस्तीपुर में 268,
रोहतास में 248,
मुजफ्फरपुर में 291,
मधेपुरा में 299,
खगड़िया में 223,
पूर्वी चंपारण में 239,
अरवल में 237,
अररिया में 218
सीतामढ़ी में 165,
दरभंगा में 125,
मुंगेर में 134,
बक्सर में 143,
नवादा में 131,
जहानाबाद में 107,
जमुई में 101,
0 comments:
Post a Comment