बिहार में बिना परीक्षा 382 हेल्थ स्टाफ की भर्ती, नोटिश हुआ जारी

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए हेल्थ स्टाफ के पदों पर भर्ती निकली हैं। इसके लिए मधुबनी जिला हेल्थ सोसाइटी ने नोटिश भी जारी किया हैं। इच्छुक उम्मीदवार जारी नोटिफिकेशन को पढ़ें और आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।

पदों का नाम :    पदों की संख्या :

एलटी:    कुल 20 पद, 

जीएनएम: कुल 96 पद, 

एनएनएम: कुल 102 पद ,

फार्मासिस्ट: कुल 16 पद, 

डेंटल सर्जन: कुल 04 पद,

अकाउंटेंट : कुल 02 पद, 

एनेस्थीसिया: कुल 12 पद, 

डाटा एंट्री ऑपरेटर: कुल 11 पद

आयुष मेडिसिन: कुल 48 पद, 

मेडिकल ऑफिसर: कुल 63 पद, 

ब्लॉक हेल्थ मैनेजर: कुल 02 पद, 

ईसीजी टेक्नीशियन: कुल 04 पद, 

एक्स-रे टेक्नीशियन: कुल 02 पद, 

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया हैं।

आवेदन प्रक्रिया : भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मधुबनी जिला हेल्थ सोसाइटी की वेबसाइट http://dhsmadhubani.bih.nic.in/ पर जाये और दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। 

चयन प्रक्रिया : आपको बता दें की इन पदों पर उम्मीदस्वारों का चयन बिना परीक्षा, सीधे इंटरव्यू के द्वारा किया जायेगा।

नौकरी का स्थान : मधुबनी, बिहार।

0 comments:

Post a Comment